अदानी ऑफिस के सामने हाईवा की चपेट में आने से बाईक सवार

192

जिला सिंगरौली। सिंगरौली जिले के अंतर्गत झलरी गांव में एक हाईवा वाहन ने बाईक सवार को ठोकर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही एक युवको की दर्दनाक मौत हो गयी, लिहाजा घटना के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुची है।

बताया जा रहा है कि हाईवा वाहन अदानी कम्पनी में लगा हुआ है, जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त हाईवा चालक अपने वाहन को नियंत्रित नही कर सका, लिहाजा इसी कारण हादसा हो गया, और एक युवको की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

झलरी गांव मे हुआ हादसा

सूत्रो की माने तो हाईवा वाहन सुलयरी से बरगवां की तरफ जा रहा था हलाकि वाहन जैसे ही अदानी ऑफिस से पहुचा उसी दौरान बाईक सवार को जोरदार ठोकर मार दी, जिस कारण घटना स्थल पर ही एक युवको की मौत हो गयी।

ताल गांव के है मृतक

घटना में मृतक की पहचान हो गयी है पहले मृतक का नाम रामकुमार सिंह पिता गोपाल सिंह है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुच गयी है, हलाकि घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणो को रोड को दोनो तरफ से बंद कर दिया जिससे यातायात व्यवस्था भी बाधित हुआ है, हलाकि घटना स्थल पर पुलिस पहुची है और मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही है। आला अधिकारी कोई नहीं पहुंचा है 10 घंटे तक शौव पड़ा रहा रोड पर परियोजनाओं का रो रो का बुरा हाल आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है कोयला परिवहन को अलग रोड कब बनेगा आम लोगों को रोड कब बनेगा इसकी जिम्मेदार कौन होगा सुलियरी से बंधौरा तक का ट्रांसपोर्टिंग कब बंद होगा कंपनी अपना रोड क्यों नहीं बनती कंपनी लोगों का जान लेने आई है आज जिले में कई जगह एक्सीडेंट हुआ मौके पर पुलिस पहुंचती है परिजनों को दबाव डालकर ट्रांसपोर्टिंग चालू करवा देती है एक्सीडेंट करने वाला ट्रांसपोर्टर मलिक ट्रांसपोर्ट जिसका गाड़ी नंबर CG10BP6533

ड्राइवर मौके पर फरार ड्राइवर एवं गाड़ी मालिक का कोई पता नहीं

चैनल को सब्सक्राइब करें वीडियो को लाइक करें एवं शेयर करें