अवैध मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 198 ग्राम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

296

 

पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता जिला सिंगरौली के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा जिला सिंगरौली के पर्यवेक्षण में एवं एस.डी.ओ.पी. मोरवा श्री के.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बंधौरा उनि. श्री बी.एल. बंशल व पुलिस टीम नें अवैध मादक पदार्थ गांजा कि बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर आरोपियो को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

 

घटना का विवरण– दिनांक 23.10.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रजमिलान का सीताशरण साहू व दिनेश सिंह अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखे हुये है। सूचना की तस्दीक करने हेतु चौकी प्रभारी बधौरा व पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थानो पर जाकर घेराबंदी कर तलासी ली गई तो आरोपी सीताशरण साहू पिता सुकृत साहू उम्र 68 वर्ष निवासी ग्राम रजमिलान बरवाटोला थाना माडा जिला सिंगरौली (म.प्र.) के कब्जे से 519 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 8,000/ रूप्ये व आरोपी दिनेश सिंह पिता नारेन्द्र सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम रजमिलान थाना माडा जिला सिंगरौली (म.प्र.) के कब्जे से 676 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 10,000/ रूप्ये का जप्त किया गया। आरोपियों का यह कृत्य धारा 8/20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी सीताशरण साहू व दिनेश सिंह के विरूद्ध चौकी बधौरा में अपराध क्र. 601,602/ 24 धारा 8/20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

. सीताशरण साहू पिता सुकृत साहू उम्र 68 वर्ष निवासी ग्राम रजमिलान बरवाटोला थाना माडा जिला सिंगरौली (म.प्र.) 2. दिनेश सिंह पिता नारेन्द्र सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम रजमिलान थाना माडा जिला सिंगरौली

 

जप्त मशरुका – 01 किलो 198 ग्राम कुल किमती लगभग 18,000 /- रुपये

सराहनीय भूमिका – उप निरीक्षक बी.एल. बंशल प्रआर. मनीष शुक्ला, आरक्षक पुष्कर पोरवाल व आर. रामरजा व पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही