आयुष्मन कार्ड में निष्क्रिय कार्य करने वाली तीन आशा कार्यकर्ताओं को पद से किया गया पृथक

199

 

 

सिंगरौली 26 नवम्बर 2024/ आयुश्मान कार्ड के प्रगति में निष्क्रिय करने वाली एवं पिछले 6 माह में कार्यो के मूल्याकंन में 50 प्रतिशत से भी कम कार्य करने वाली तीन आशा कार्यकर्ताओं को पद से पृथक किया गया है । उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी एन.के जैन ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम छदना ग्राम पंचायत देवरा विकास खण्ड देवसर की आशा कार्यकर्ता मीना सिंह, ग्राम बगगुडबा ग्राम पंचायत जोगनी विकास खण्ड देवसर की आशा कार्यकर्ता श्याम बैगा, ग्राम बछनरा ग्राम पंचायत बहेरी विकास खण्ड चितरंगी कि आशा कार्यकर्ता सुनीता सिंह गुर्जर को पद से पृथक किया गया है। जिसमें संबंधित ग्राम पंचायत को सूचित किया गया है कि ग्राम सभा के माध्यम से इनके स्थान पर नियमानुसार दूसरी आशा कार्यकर्ताओं की पूर्ति किया जाये।