कबाड़ की आड़ में लाखों का कालाबाजारी,चोरी का माल हो रहा कबाड़ में तब्दील,अधिकारियों का कार्यवाही से परहेज।
सिंगरौली-जिले के सरई में कबाड़ व्यवसायियों का कालाबाजारी दशकों से निर्बाध गति से फलता फूलता रहा है। यहां लाखों का माल खपत हो रहा है। यहां तक कि चोरी का सामान भी कबाड़ी लाकर औने-पौने दाम में बेचते हैं जिन्हें कि रातों रात गलाने का काम कबाड़ व्यवसायियों द्वारा किया जा रहा है।
सरई में अवैध कबाड़ का धंधा दिनों दिन फल-फूल रहा है। हर महीने करोड़ों का कारोबार कबाड़ के अवैध ठिकानों से हो रहा है। पुलिस अपने क्षेत्र में संचालित कबाड़ कारोबारियों से हर महीने का सुविधा शुल्क वसूलकर लेकर पूरी मनमानी की छूट प्रदान कर रही है।
सरई समेत कस्बाई क्षेत्रों में अवैध कबाड़ का कालाबाजारी चरम पर है सरई के अलावा कई छोटे कस्बों में भी कबाड़ का कारोबार बेरोकटोक चल रहा है। थाना से लेकर निगरानी से जुड़े अन्य अमले के साथ कबाडिय़ों की जबरदस्त सेटिंग होने के कारण उनके प्रति किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती है। थाने से लेकर सारी जगह उनका जुगाड़ पानी से ही काम चल जाता है। इन दिनों कबाड़ का अवैध कारोबार पूरे जिले में जोरों पर है। जानकारों की मानें तो जगह-जगह कबाड़ी सक्रिय हैं जिन्हें प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। यही कारण है कि यह कबाड़ी चैबीसों घंटे शासन-प्रशासन और जनता को चूना लगा रहे है।