गांव के जरूरतमंद बनेंगे हुनरमंद, अदाणी फाउंडेशन द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

221

 

 

 

सिंगरौली, सितम्बर 16, 2024: अदाणी फाउंडेशन द्वारा गोंडबहेरा उज्जैनी परियोजना अन्तर्गत तिलवा गांव में सामाजिक सरोकार के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। अदाणी कौशल विकास केंद्र के मदद से प्रारम्भ किए गए इस प्रशिक्षण केंद्र में स्थानीय जरूरतमंद महिलाओं और युवाओं को हुनरमंद बनाया जायेगा ताकि वो आत्मनिर्भर बन सके और सामाजिक विकास में अपना योगदान दे सकें। 30 युवाओं को कुशल प्रशिक्षक के नेतृत्व में तीन महीने की डेटा एंट्री ऑपरेटर की निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी जबकि 30 महिलाओं एवं किशोरियों को हुनरमंद बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से स्वरोजगार दर्जी का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 

 

 

 

 

प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के दौरान, ग्राम पंचायत उज्जैनी के सरपंच श्री शंकर प्रजापति ने अदाणी फाउंडेशन के सामुदायिक विकास के प्रति समर्पित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जोर देकर कहा कि, “इस तरह का पहल जरूरतमंद लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने में काफी महत्वपूर्ण है।” गोंडबहेरा उज्जैनी परियोजना के साइट हेड कटला सुधीर ने कहा कि, “अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सतत आजीविका और ग्रामीण बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सामुदायिक विकास के लिए कई पहल किया जा रहा है।” इस कार्यक्रम के दौरान साइट सीएसआर प्रभारी शोभित प्रताप सिंह, ट्रेनर अरपित द्विवेदी और आरती साकेत, सुरेश कुमार, राजेश कुमार, ललिता पनिका, मालती पनिका, उर्फ प्रताप सिंह, सीमा सिंह, आरती पनिका और गुड्डी पनिका की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

 

 

 

 

 

निःशुल्क स्वरोजगार दर्जी का प्रशिक्षण खुलने से ग्रामीणों में काफी खुशी है और वो मानते हैं कि प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं और किशोरियों को किसी सिलाई उद्योग में नौकरी मिल सकती है या फिर खुद की सिलाई मशीन से पारिवारिक आय को बढ़ा सकती हैं और अपना भविष्य बेहतर कर सकती हैं। प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थियों को सलवार, पेटीकोट, समीज, कुर्ती, पैंट, मैक्सी, बच्चों का ड्रेस, कुर्ता, पायजामा और शर्ट तैयार करने के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जायेगा। आज के प्रौद्योगिकी संचालित वातावरण में सफलता के लिए कंप्यूटर में दक्षता अति आवश्यक है। जबकि सुदूर गांवों में अधिकतर युवा कंप्यूटर का उपयोग करना नहीं जानते हैं। इस दौरान उन्हें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड आदि जैसे डेटा एंट्री ऑपरेटर की मूल बातें सिखाई जाएगी।

 

 

उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा गोंडबहेरा उज्जैनी परियोजना के देवरा गांव में 22 युवाओं को डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसी बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जा चूका है साथ ही 20 स्थानीय महिलाओं को रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जल्द ही अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेन्टर के द्वारा गोंडबहेरा उज्जैनी परियोजना के आसपास के अन्य गांवों उज्जैनी, तलवा, मझौली एवं तीनगुड़ी में भी बारी-बारी से स्थानीय जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई का हुनर सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। अदाणी फाउंडेशन द्वारा इस क्षेत्र में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्वरोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षण से सम्बन्धित कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसका स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जा रहा है।