जनपद पंचायत चितरंगी की क्योटली एवं खैडार पंचायत में जल संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

126

 

 

सिंगरौली 23 नवंबर 2024 / जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के जल शक्ति अभियान एवं मनरेगा योजना से जिले में स्थापित जल शक्ति केंद्र के माध्यम से जल संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने हेतु जिला पंचायत सिंगरौली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन से जिले में जन भागीदारी से जल संरक्षण हेतु *जल संवाद* कार्यक्रम जिला पंचायत ,जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर दिनांक 16 नवंबर से 24 नवंबर तक चलाया जा रहा है, जिसमें सिंगरौली जिले के अंतर्गत जल के विभिन्न आयामों ,चुनौतियों, सभी को स्वच्छ जल की उपलब्धता के साथ सतत जल प्रबंधन और संरक्षण में समाज के सभी वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस प्रशिक्षण में जल प्रबंधन के साथ-साथ जल संरक्षण संरचनाओं /तकनीको के बारे में भी जागरूक किया जाकर जन भागीदारी से जल संचयन पर भारत सरकार द्वारा सम्मानित वाटर हीरो एवं जल प्रहरी श्री नीरज वानखेड़े जी एवं उनके दल द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों, उदाहरण, कहानियां एवं नमूनों के माध्यम से प्रकाश डाला जा रहा है , जिसमें मनरेगा, जल निगम, पी.एच.ई, सीएफपी के जीआईएस एवं एनआरएम विशेषज्ञ के साथ-साथ अन्य विभागों द्वारा भी जन जागरूकता फैलाने में सहभागिता किया जा रहा है।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 16 नवंबर 2024 को जिला पंचायत सभागार में किया गया है तदुपरांत दिनांक 17 नवंबर 2024 को जनपद पंचायत सभागार देवसर में एवं दिनांक 18 नवंबर 2024 को जनपद पंचायत सभागार चितरंगी में जिला पंचायत,जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित करके जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाकर आम जनमानस को भी जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रेरित करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया है।

 

वर्तमान में जिले की चिन्हित ग्राम पंचायतो में ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमे जनपद पंचायत बैढ़न की गडहरा एवं गडेरिया पंचायत में 19 नवंबर को व कुम्हिया एवं मलगो पंचायत में 20 नवंबर को तथा जनपद पंचायत देवसर की पूर्वा एवं सहुआर में 21 नवंबर को व बड़ोखर एवं देवरा पंचायत में 22 नवंबर को तथा जनपद पंचायत चितरंगी की क्योटली एवं खैडार पंचायत में 23 नवंबर तक कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच, पंच सचिव, सहायक सचिव, जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य, स्वच्छताग्राही, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता,स्व सहायता समूह की दीदीया,विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं ग्रामीण जन को जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रशिक्षित एवं प्रेरित किया जा चुका है। दिनांक 24 नवंबर को जनपद पंचायत चितरंगी की दरबारी एवं दुधमनिया पंचायत में कार्यक्रम किया जाना है।

 

इस जल संवाद कार्यक्रम से एक ओर जहां जन समुदाय को जन भागीदारी से जल संरक्षण करने की प्रेरणा मिल रही है वहीं दूसरी ओर लोगों का यह मानना है कि जल संवाद कार्यक्रम निश्चित ही आगामी समय मे सिंगरौली जिले में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु क्रांति के रूप में परिलक्षित होगा।