कोटेदार ने जनता के खाद्यान्न में डाला डांका ग्रामीण व पार्षद ने देवसर एसडीएम से लगाई गुहार
सरई नगर परिषद के अमहा और नौढि़या गांव के सैकड़ों ग्रामीण व पार्षद देवसर एस डी एम को पत्रक देकर गांव के कोटेदार पर सितंबर अक्टूबर नवंबर माह का मशीन पर अंगुठा लगाने के बाद भी खाद्यान्न वितरण नहीं किये जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का बयान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के कोटेदार गांव के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, नापतौल में भी कम खाद्यान्न देते हैं। अंगुठा लगाने के दस दिनों बाद खाद्यान्न देते हैं। सितंबर माह से लगभग गांव के तीन सौ से अधिक कार्ड धारकों से अंगुठा लगावाने के बाद खाद्यान्न नहीं दिया।