दुखद समाचार नहीं रहीं पत्रकार करूणा शर्मा सनसनी खेत

142

 

जिला सिंगरौली। पत्रकार करुणा शर्मा ने की खुद खुशी का प्रयास नेहरू अस्पताल ICU से बनारस अस्पताल के लिए सनसनी खेज तरीके से रेफर किया गया था ,जहां इन्होंने बनारस में अंतिम सांस लिया। कुछ दिन से लगातार करुणा शर्मा द्वारा फेसबुक पर बताया जा रहा था कि एक व्यक्ति द्वारा लगातार इन्हें बदनाम और टार्चर किया जा रहा था जिससे यह आंतरिक रूप से बहोत दुःखी थी करूणा ने इसी कारण से ज़हर खाया था। पुलिस प्रशासन एवं तहसीलदार के सामने उनका हुआ था बयान किंतु उस बयान को कहीं भी सार्वजनिक नहीं किया गया व पुलिस विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उसको छिपाने का भी प्रयास किया गया ।सीधे-सीधे पुलिस विभाग किसी का नाम नहीं लेना चहती थी जबकि करुणा ने उस व्यक्ति का नाम अपने अंतिम बयान में पुलिस व तहसीलदार को बताया था। किंतु काम ऑक्सीजन लेवल कम होते हुए भी किसी सरकारी अस्पताल में ना रेफर कर वाराणसी के प्राइवेट नर्सिंग होम में रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई इस बीच सूत्रों की माने तो वाराणसी में करुणा को अस्पताल में ले जाने वालों में वह व्यक्ति भी था जिसके द्वारा उन्हें लगातार टॉर्चर किया जा रहा था। जब मामला इतना संगीन था की नेहरू अस्पताल में पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच करुणा को भर्ती कराया गया और इलाज चल रहा था तब वाराणसी ले जाते समय पुलिस के साथ करुणा को क्यों नहीं भेजा गया। इन सब मामलों के बीच क्या इन मामलों का खुलासा पुलिस द्वारा किया जाएगा या फिर एक बड़े अपराध के रूप में प्रदर्शित होगा। फिलहाल यह सब देखने के लिए करुणा अब जीवित नहीं रही।