जिले के सरई तहसील क्षेत्र व नगर परिषद क्षेत्र की नगरीय स्थिति बनाने के लिए और विभिन्न समस्याओं को देखते हुए मां धनौजा भैरव सेवा समिति ने सीधी सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा को छ: सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा है। जिसमें सबसे पहली मांग में नगर परिषद सरई में शव वाहन की मांग की है। नगर परिषद सरई में सार्वजनिक उपयोग के लिए बस स्टैंड, सब्जी मंडी, अब तक लंबित सरई बायपास सड़क निर्माणाधीन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने और सरई तहसील को विकासखंड का
दर्जा दिलाये जाने के साथ ही वार्ड क्रमांक-14 में बारबाडोल मोहल्ले में विद्युतीकरण आज तक नहीं हुआ है। इन सभी जरूरतों को पूरा कराए जाने की मांग की है। भैरव समिति ने सांसद से सार्वजनिक मांगों को पूर्ण करने की अपील
सांसद डॉ राजेश मिश्रा से निवेदन करते लोग।
करते हुए कहाकि भैरव समिति के नगर विकास, सामाजिक उत्थान के लिए सदैव कार्य करती आ रही है। नगर विकास में उक्त जरूरतें बाधा बनती जा रही हैं इसलिए किसी भी मद से नगर में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें।