नायब तहसीलदार द्वारा किसान को पैर से कुचलने के संबंधित प्रसारित वीडियो पूर्णतः असत्य है – एसडीएम शुक्ला

315

 

 

सिंगरौली 11 अक्टूबर 2024 / उपखंड माडा के एसडीएम श्री राजेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की ग्राम करामी तहसील माडा जिला सिंगरौली में मध्य प्रदेश शासन की भूमि खसरा क्रमांक 122/3 के सीमांकन के द्वारान घटित घटना में सोशल मीडिया में नायब तहसीलदार द्वारा किसान को पैर से कुचलने के संबंधित वीडियो प्रशारित किया गया है । वीडियो के जॉच उपरान्त यह पाया गया की यह पूर्णतः असत्य है। जब की वस्तुस्थिति यह है की 10 अक्टूबर 2024 को ग्राम करामी नायब तहसीलदार माडा श्री छत्रपाल सिंह मरावी के नेतृत्व में सीमांकन दल शासकीय भूमि का सीमांकन करने गया था। सरहदी काश्तकार अनिल जैसवाल ,दया नंदा जैसवाल , जगत जैसवाल वगहरा द्वारा सीमांकन कार्य पर लगातार विवाद किया जा रहा था। वहीं संबंधित व्यक्तियों के द्वारा सोशल मीडिया के साथ पहुंच कर सीमांकन स्थल पर होहल्ला एवं शासकीय कर्मचारिओं के साथ विवाद करने लगे । इसी द्वारान जगत लाल जैसवाल द्वारा नायब तहसीलदार छत्रपाल सिंह मरावी को धक्का देने के उद्देश से उसके पैर को पकड़ कर ज़मीन पर गिराना चाहा । नायब तहसीलदार विक्लांग है अपने पैर को उस व्यक्ति से छुड़ाना चाह रहे थे। मौके पर उपस्थित व्यक्तियों द्वारा बीच बचाओ किया गया । वीडियो में यह स्पष्ट रूप से देख रहा है की नायब तहसीलदार अपने पैर को छुड़ा रहे है न की पैर से मार रहे है। सोशल मीडिया में असत्य रूप से इस तथ्य को दिखाया जा रहा है । जब की वस्तुस्थिति यह है की जगत लाल जैसवाल द्वारा शासकीय कर्मचारिओं से अभद्रता करते हुए नायब तहसीलदार के पैर को पक्कड़ कर उन्हें ज़मीन पर गिराने का उद्देश था।