नौगई में हाईवा की चपेट में आने से बाईक सवार

347

नौगई में हाईवा की चपेट में आने से बाईक सवार 02 युवको की मौत, हंगामा

 

 

 

 

जिला सिंगरौली। जिले के अंतर्गत नौगई गांव में एक हाईवा वाहन ने बाईक सवार को ठोकर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही दो युवको की दर्दनाक मौत हो गयी, लिहाजा घटना के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुची है।

 

बताया जा रहा है कि हाईवा वाहन निजी कम्पनी में लगा हुआ है, जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त हाईवा चालक अपने वाहन को नियंत्रित नही कर सका, लिहाजा इसी कारण हादसा हो गया, और दोनो युवको की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

 

नौगई गाव मे हुआ हादसा

सूत्रो की माने तो हाईवा वाहन बरगवा से परसौना की तरफ जा रहा था हलाकि वाहन जैसे ही नौगई गांव में पहुचा उसी दौरान बाईक सवार को जोरदार ठोकर मार दी, जिस कारण घटना स्थल पर ही दोनो युवको की मौत हो गयी।

 

गस्सा गांव के है मृतक

घटना में मृतक की पहचान हो गयी है पहले मृतक का नाम रामजनम पिता अंजनी साकेत है तो वही दूसरे मृतक की पहचान रवि साकेत पिता शिव प्रताप साकेत के रूप में हुई है।

 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुच गयी है, हलाकि घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणो को रोड को दोनो तरफ से बंद कर दिया जिससे यातायात व्यवस्था भी बाधित हुआ है, हलाकि घटना स्थल पर पुलिस पहुची है और मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही है।