सिंगरौली 15 नवम्बर 2024/कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग विनोद चौरसिया ने बताया कि परसौना से रजमिलान तक की क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत कार्य आदनी समूह द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। विदित हो कि कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के पास संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणो एवं सामाचार पत्रो के माध्यम से क्षतिग्रस्त सड़क के सुधार हेतु मांग किया जा रहा था। जिसे दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर के द्वारा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को सड़क की मरम्मत कराये जाने का निर्देश दिया गया। जिसके तारतम्य में क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत का कार्य आज से प्रारंभ कर दिया गया है।