पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में महुआ गांव संचालित कबाड़ियों की दुकानों पर में बड़ी कार्रवाई

462

 

जिला सिंगरौली

अपराध क्रमांक – 189/2024

 

जप्तशुदा मशरूका – जे.पी. कंपनी निगरी का पाइप ज्वाइंटर, अर्थिग प्लेट, लोहे का वाल्व एल एंड टी कंपनी का सामान टावर स्पाइडल, बेस जैक, युनिवर्सल जैक एवं अन्य स्क्रैप।

विवरण – जिले के निवास चौकी क्षेत्र में कबाड़ी कारोबारियों पर पुलिस कप्तान ने बड़ी कार्यवाही करवाई है। पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता जिला सिंगरौली को लगातार सूचना मिल रही थी महुआ गांव में कबाड़ी की दुकाने खुली हुई हैं। जिसमें उनके द्वारा कंपनी से चोरी सामान को खपाया जा रहा है। उक्त कबाड़ियों के द्वारा ही चोरों को अपने पास सह दी जा रही है। कबाड़ दुकानों में कीमती पार्ट्स खपा दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा चोरी का माल बरामद किया गया।

 

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता जो कि अपनी विशेष कार्यवाहियों के लिये जानी जाती है। उनके द्वारा पुनः कार्यवाही कर पूरे जिले के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसा है।

 

इसके अतिरिक्त थाना बैढ़न अंतर्गत किराना की दुकानो में अवैध रुप से शराब की बिक्री की सूचना पर बलियरी अंतर्गत स्थित 03 किराना दुकानों एवं हिरवाह स्थित एक दुकान पर कार्यवाही कराई गई है। लगातार कार्यवाही से कारोबारियों के अवैध धंधो पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

 

पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता का कहना है कि अवैध रुप से कारोबार करने वाले के विरूद्ध ऐसी कार्यवाहियॉ लगातार देखने को मिलेगी।

 

बहुत जल्द ही खुटार चौकी बैढ़न थाना अंतर्गत अजय कबाड्डी का भी नंबर लगने वाला है आखिर देखना है कब तक खुटारचौकी इसका निरीक्षण करती है