सिंगरौली
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदया सिंगरौली के निर्देशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण में एवं श्री राहुल कुमार सैयाम, एसडीओपी देवसर व थाना प्रभारी उनि0 मनोज सिंह के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी
घटना का विवरण प्रकरण क्रमांक 374/2011 धारा 294,327,506 भारतीय दंड संहिता में फरार स्थायी वारंटी राजेश सिह गोड पिता बांकेलाल सिंह गोड सा0 निगरी चौकी निगरी थाना सरई जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश को निगरी की पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ से दिनांक 06/10/2024 की रात्रि को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय किया गया पेश किया गया है ।
अपराध क्रमांक व धारा – प्रकरण क्रमांक 374/2011 धारा 294,327,506 भारतीय दंड संहिता में फरार स्थायी वारंटी
राजेश सिह गोड पिता बांकेलाल सिंह गोड सा0 निगरी चौकी निगरी थाना सरई जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि0 विनय शुक्ला , प्रधान आरक्षक भगवानदीन सिंह, आरक्षक शुभम बोहत, आरक्षक अंकित सिंह चौहान, आर0 नंदकिशोर रूहैला कि सराहनीय भूमिका रही।