उपस्थित जन समूह को राज्यमंत्री ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
सिंगरौली 18 सितम्बर 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे ’सेवा स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत परसोहर के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर स्वच्छता अभियान के माध्यम से श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर देश में सुरू हुये स्वच्छता अभियान में मध्यप्रदेश अनेक कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की मंशानुरूप प्रदेशवासियों ने पूरे उत्साह और जन सहयोग से स्वच्छता के क्षेत्र में नए आयम भी स्थापित किये है। 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश को सबसे स्वच्छतम राज्य का दर्जा मिला वही दूसरी ओर प्रदेश के इंदौर शहर ने लगातार 7 वी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त किया।
इसी तरह से हम सबको मिलकर स्वच्छता के रैकिंग में जिले को अव्वल बनाना है। राज्य मंत्री ने कहा कि हमे अपनी आदतो में बदलावा लाना जरूरी है इस वर्ष के स्वच्छता अभियान का एक प्रमुख उद्देश्य स्वाभाव स्वच्छता है। जिसके तहत हमे अपने आस पास के सफाई के साथ अपने मन में स्वच्छता लाने की आवश्यकता है। समारोह के दौरान राज्य मंत्री के द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। राज्य मंत्री उपस्थित जन समूह के आग्रह किया वे एक पेड़ मॉ के नाम अभियान में शामिल होकर कम से कम एक पौध जरूर लगाये । राज्य मंत्री ने झाड़ू लगाकर आम लोगो के स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर सरपंच परसोहर श्रीमती जागमती देवी, वरिष्ट समाजसेवी सुरेन्द्र प्रताप सिंह बैस, चन्द्रिका प्रसाद बैस, योगेन्द्र द्विवेदी, शारदा शर्मा, श्रवण बैस, अरूण पाण्डेय, सुग्रीव पाठक, अभय सिंह, राजेश बैस, श्रीमती सुनीता शाह, देव प्रताप, नीतेश बैस, रजनीश बैस सहित आम जन सहित विद्यालय के शिक्षक छात्र गण उपस्थित रहे।