विधायक एवं कलेक्टर सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का किया अवलोकन

98

 

एक साल में प्रदेश ने विकास और कल्याण के नये आयाम स्थापित किये हैः-विधायक

सिंगरौली 16 दिसम्बर 2024/ सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह एवं कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर में प्रदेश सरकार की एक वर्ष की प्रगति और उपलब्धियों पर आधारित जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

इस अवसर विधायक सिंगरौली राम निवास शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में 13 दिसम्बर को प्रदेश सरकार के एक साल पूरे हो गये हैं। इस एक साल में प्रदेश ने विकास और कल्याण के नये आयाम स्थापित किये हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, उद्योग, कृषि, सिंचाई, महिला एवं बाल विकास सहित अनेक क्षेत्रों की प्रगति और उपलब्धियों को इस प्रदर्शन के माध्यम से दिखाया गया है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास को लेकर जो नित नये आयम कायम कर रही है वे अपने आप में सुखद अनुभूति देते है।

वही कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहाकि वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए जन हितैषी कार्यो तथा निर्णयों की जानकारी देने हेतु छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी के माध्यम से सहज एवं सरल शब्दों तथा चित्रों के माध्यम से उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है जिससे आम जन मानस शासन की योजनाओ से अवगत हो सके तथा उसका लाभ उठा सके । इसके साथ जिले के विकास खण्ड में भी छाया चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आम जन मानस को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अवगत कराया जा रहा है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा वरिष्ट समाजसेवी गण सहित आम जन उपस्थित रहे।