मऊगंज जिला की पुलिस के द्वारा एक हिंदू की चोटी तक उखाड़ ली जाती है एक हिंदू की पहचान उसकी चोटी है एक ब्राह्मण की पहचान उसकी चोटी है पुलिस के द्वारा पूरी चोटी उखाड़ ली गई शराब माफिया के रहमों करम पर और उनके इशारे पर पुलिस इतनी अंधी हो गई है की कानून और संविधान को भूल गई है पहाड़ी में शराब माफिया द्वारा जो हत्या की गई इसका विरोध करना एक ब्राह्मण लड़के नरेंद्र मिश्रा को इतना भारी पड़ा की उनकी चोटी तक उखाड़ ली गई आखिर किस कानून में है कि एक हिंदू की चोटी उखाड़ ली जाए ।अगर एक हफ्ते मे जिम्मेदार अधिकारियों के उपर नहीं हुआ fir .तो अगस्त क्रांति मंच करेगा आमरण अनशन. माफिया से यारी पीड़ित से गद्दारी बर्दास्त नहीं अगस्त क्रांति मंच संगठन लड़ेगा सत्य के लिए जब मीडिया के द्वारा कुंज बिहारी तिवारी से पूछा गया तो बताया कि आज जा रहे है मऊगंज देखते हैं पीड़ित को न्याय मिलता है कि नहीं यह निष्पक्ष जांच का विषय है*
जानवी एक्सप्रेस न्यूज़ से सह संपादक प्रदीप कुमार तिवारी की खास रिपोर्ट