सरई तहसीलदार चन्द्र शेखर मिश्रा ने किया जनसुनवाई
राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त जनसुनवाई
जिला सिंगरौली///जमीन संबंधी विवादों के निराकरण हेतु कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा नवीन नवाचार किया गया। जिसके तहत जमीन संबंधी विवादों के निराकरण हेतु तहसीलदार एवं थाना प्रभारी की उपस्थिति में जनसुनवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। तहसीलदार सरई चंद्रशेखर मिश्रा द्वारा तहसील सरई में विवादों के निराकरण हेतु तहसील परिसर में जनसुनवाई रखा गया। पुलिस विभाग की तरफ से थाना सरई से उप निरीक्षक सूर्यपाल सिंह सहायक उप निरीक्षक भदोरिया उपस्थित रहे।
ग्राम पुरैल के शिवप्रसाद यादव द्वारा अपने समधी की भूमि में पुत्री एवं नाती के नाम विभाजन हेतु अनुरोध किया गया। मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 में इस प्रकार के विभाजन प्रावधान की स्थिति नहीं होने से विधिवत पंजीकृत दस्तावेज के माध्यम से भूमि प्राप्त करने हेतु बताया गया। ग्राम गजरा बहरा के जय कुमारी साहू एवं राम जी साहू के द्वारा एक दूसरे की भूमि पर कब्जा करने की शिकायत एवं विवाद की स्थिति थी वस्तु स्थिति लिए जाने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि यह भूमि अनुसूचित जनजाति वर्ग की है ऐसे में उभय पक्ष का स्वत्व नहीं बनने से सक्षम न्यायालय में जाने की समझाइए दी गई। ग्राम अमहा टोला के ओंकार प्रसाद विरुद्ध राजेंद्र कुमार के विवाद में इकरारनामा के आधार पर भूमि विक्रय चाहा जा रहा था। द्वितीय पक्ष के द्वारा इकरारनामा का उल्लंघन कर अन्य व्यक्ति को भूमि विक्रय कर दी जिस पर आवेदक द्वारा आपत्ति प्रकट की गई थी। क्योंकि द्वितीय पक्ष के द्वारा पंजीकृत दस्तावेज के माध्यम से पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री कराई जा चुकी है ऐसे में राजस्व एवं पुलिस विभाग की अधिकारिक ना होने से आवेदक को सिविल कोर्ट जाने की समझाइस दी गई है। ग्राम पुरैल के जनार्दन यादव विरुद्ध वंश पति प्रसाद कुशवाहा के प्रकरण में न्यायालय अपर कमिश्नर रीवा के प्रकरण विचाराधीन होने से उभय पक्ष को वरिष्ठ न्यायालय के आदेश अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में फाटपानी के केमला प्रसाद रामसुंदर,आद्या प्रसाद विरुद्ध अशोक कुमार, राम दत्त मिश्रा अंजनी सिंह,राम जी बसोर शीतल बासोर, प्रेमकली गुप्ता स्वामी शरण गुप्ता, केश कुमारी रमाकांत शाह प्रेमलाल यादव लालमणि यादव के प्रकरण की विधिवत सुनवाई की है। कुल 11 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से चार प्रकरणों का निराकरण मौके से ही कर दिया गया। शेष सात प्रकरणों में संयुक्त जांच प्रतिवेदन उपरांत कार्यवाही कीजावेगी। सनी के दौरान भारी मात्रा में आमजन राजस्व निरीक्षक श्री आर.पी.सोनी एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी अशोक यादव, बबलू मौजूद रहे।
जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार सरई चन्द्र शेखर मिश्रा द्वारा बड़ी संवेदनशीलता से आवेदकों को सुना गया एवं उचित सुझाव दिए गए। मौके पर शांति भंग होने की स्थिति में पुलिस बल को निर्देशित किया गया की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का इस्तगासा तैयार किया जाकर अधिकतम राशि का बाउंड ओवर कराया जावे।