जिला सिंगरौली/सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खनुआं नया बिजली विभाग की लापरवाही से अनिल गुप्ता के धान ,के खलिहान के ऊपर से लटक रही केवल से आचानक आग लग गई, बीच बचाब मे आसपास के लोगो द्वारा मोटर पानी की ब्यबस्था करते तक मे पूरी फसल जल कर खाक हो गई… और बीच बचाव मे आस पड़ोस के लोगो द्वारा आग पर काबू पाया गया नही तो बगल मे घर था उसमे भी आग लग सकती था आपको आगे अवगत कराते चलें कि अगर बिजली विभाग द्वारा अगर समय पर जो तार लटक रही थी उसकी रोकथाम कर दिया जाता तों जों आज हादसा हुआ है वह नहीं होता यह तों गनीमत रही की किसी की जान की नुकसान नहीं हुआ आखिर इस नुकसान का कौन भरपाई करेगा क्या बिजली विभाग जों फसल जल गई है उसका माबजा देगा यह तों आने वाला समय बताएगा लेकिन जों किसान का नुकसान हुआ है उससे किसान काफी आहत हैं काफी दुखी हैं
सिंगरौली से धर्मेंद्र शाह की खास रिपोर्ट