सिंगरौली पुलिस ने पुलिस लाईन पचौर में बलवा ड्रिल परेड की रिहर्सल

156

 

सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिए बलवा ड्रिल का कराया गया अभ्यास

 

आगामी कानून व्यवस्था डयूटी को दृष्टिगत् रखते हुए सिंगरौली पुलिस द्वारा पुलिस लाईन पचौर, परेड ग्राउंड में आज दिनांक 01-10-2024 को किया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास

मॉक बलवा ड्रील के दौरान बलवाईयों को रोकने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया लाठीचार्ज, चलाये गये टीयर गैस एवं हवाई फायर

पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत् रखते हुए जिलें के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डयूटी पर मुस्तैद रहने एवं किसी भी कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए बलवा ड्रील का अभ्यास का आयोजन किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के पालन में आज दिनांक 01-10-2024 को पुलिस लाइन पचौर में बलवा ड्रिल परेड का आयोजन किया गया। बलवा परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर श्री पी.एस.परस्ते, एस.डी.ओ.पी. चितरंगी श्री आशिष जैन व समस्त थाना व चौकी प्रभारी थाना स्टाफ के साथ, पुलिस लाइन व कार्यालयीन स्टाफ सहित कुल 200 पुलिस अधिकारी / कर्मचारी सम्मिलित हुए।

 

बलवा ड्रील अभ्यास के दौराव पुलिस टीम मे से कुछ के द्वारा बलवाईयों का रोल अदा किया गया जिन्हे रोकने हेतु पुलिस द्वारा अभ्यास के दौरान आवश्यक बल प्रयोग करते हुये लाठीचार्ज, टीयर गैस का प्रयोग एवं अंत में मॉक ड्रिल में गोलियों का भी उपयोग किया गया। इस दौरान सभी को टीयर गैस के उपयोग को बारीकी से समझाया गया साथ ही बरती जाने बाली सावधानियों के बारे में भी बतलाया गया । पुलिस की बलवा ड्रील के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बलवाईयों पर नियंत्रण करने हेतु लाठीचार्ज, टीयर गैस का नियमत उपयोग करने का अभ्यास किया गया।

 

 

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि जिले में शांति व्यवस्था को बनाये रखने तथा उपद्रवी तत्वों को काबू में कर लोगो को सुरक्षा देने संबंधी आवश्यक जानकारी देने के उद्देस्य से यह मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से जिले में शांति व्यवस्था कायम रख विकास कार्य निर्विधन रूप से जारी रखा जा सकता है। वही उन्होने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मॉक ड्रिल के संबंध में नियमित रूप से अभ्यास रखने हमेसा चौकन्ना रहने तथा भीड को काबू करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।