सीएम हेल्प लाईन के ग्रेडिग में सिंगरौली ने पहली बार प्राप्त किया ग्रेड A

808

 

राजस्व विभाग शिकायतो के निराकरण करने रहा प्रदेश में टॉप 5 में

सिंगरौली 23 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के कुशल निर्देशन में सिंगरौली जिले को पहली बार सीएम हेल्प लाईन के निराकरण में ग्रेड A प्राप्त किया है। प्रदेश स्तर से जारी रैकिंग में सिंगरौली जिला जहा ए ग्रेड प्राप्त किया है। माह सितम्बर में कुल 7243 शिकायते प्राप्त हुई थी जिनमें से 84 % शिकायतें कुल 6110 शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया गया है । जिसके आधार पर सिंगरौली जिला सीएम हेल्प लाईन में प्रदेश में 4 था स्थान के साथ ए ग्रेड प्राप्त किया। वही राजस्व विभाग में भी 86 % शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण किया गया एवं ए ग्रेड प्राप्त किया गया । जो जिले में पहली बार राजस्व विभाग इस पायदान पर पहुचा है। वही चार माह से निरंतर जिला सिंगरौली प्रदेश स्तर पर सीएम हेल्प लाईन के निराकरण में टॉप 5 में बना हुआ है। ए ग्रेड प्राप्त होने पर तथा प्राप्त शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के फल स्वरूप कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा राजस्व अधिकारियो सहित अन्य विभागो के अधिकारियों को बधाई देते हुये कहा है कि आगे भी इसी तरह से शिकायतों का निराकरण कर जिले के ग्रेडिंग बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया।