सोशल मीडिया में आपत्तिजनक कमेंट करने वाला सासन पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार

361

मध्य प्रदेश सिंगरौली

जिला सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में चौकी प्रभारी सासन श्रीमती प्रियंका मिश्रा व पुलिस टीम नें सोशल मीडिया में भड़काउ- आपत्तिजनक कमेंट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि बीते 24 अक्टूबर को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर किसी विशेष समुदाय के संबंध में आपत्तिजनक टीप्पणी की गई थी, जिससे सामाजित सौहार्द व शांति भंग होने की आशंका पर चौकी सासन में धारा-353(2),196 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सिंगरौली पुलिस आम जन से अपील करती है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक या भडकाऊ पोस्ट या टिप्पणी ना करे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होने वाली संपूर्ण गतिविधियो पर जिला स्तरीय सोशल मीडिया मानिटरिंग सेल, सायबर सेल, थाना स्तर की पुलिस सतत् निगाह बनाये रखती है। अतः किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट, कमेंट किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ना करे।