सिंगरौली 2 नवम्बर 2024/ विगत 29 अक्टूबर को मुम्बई में ट्रेन में चड़ते समय बैगा जन जाति के 28 वर्षीय युवक शिवकुमार अगरिया पिता सीताराम अगरिया निवासी झोखो पोस्ट कर्थुआ तहसील चितरंगी की मृत्यु हो गई थी। मृतक के परिजन आर्थिक रूप से मृतक के शव को मुम्बई से गृह ग्राम में लाने के लिए असमर्थ थे। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला को राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह एवं सांसद डॉ. राजेश मिश्र के माध्यम से जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई। कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा रेडक्रास सुसायटी सिंगरौली के माध्यम से तत्काल मृतक के पिता सीता राम अगरिया को रूपयें 40 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। ताकि मृतक शिवकुमार के शव को मुम्बाई से गृह ग्राम लाकर विधि अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया जा सके। न्यूज क्रमांक 11/2