शासकीयकर्मी आने वाले दूसरे पड़ाव के अमूल्य क्षण अपने परिवार एवं समाज की सेवा में दें-कलेक्टर
सिंगरौली 12 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री चन्द्रशेंखर शुक्ला के उपस्थिति में माह अक्टूबर में 2024 में सेवानिवृत हुयें 7 शासकीय सेवकों का विदाई सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शुक्ला द्वारा सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को श्रीफल एवं पीपीओं भेंट कर भावभीनी विदाई गई। सम्मान समारोह में कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि सेवानिवृत्त शासकीयकर्मी आने वाले दूसरे पड़ाव के अमूल्य क्षण अपने परिवार एवं समाज की सेवा में दें। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ प्रसन्नचित होकर समाज की भलाई के काम करें। साथ ही अपने स्वास्थ्य एवं शरीर पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है माह माह अक्टूबर में सेवानिवृत हुयें उदय नारायण सिंह प्राचार्य हाई स्कूल विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी देवसर, सत्यनारायण पटेल सहाकय वर्ग 1 जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकस विभाग, रामायण प्रसाद शर्मा सहायक वर्ग 2 प्राचार्य आईटीआई बैढ़न, सूर्यबली सिंह अपर डिविजन टीचर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, भूनेश्वर प्रसाद पाण्डेंय सहायक शिक्षक तथा कैलाश प्रसाद द्विवेदी अपर डिविजन शिक्षक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी देवसर , केशव प्रसाद अग्निहोत्री भूमि संरक्षण अधिकारी सहायक भूमि सर्वेक्षण अधिकारी देवसर को श्रीफल एवं पीपीओ भेट कर विदाई दी गई।कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, जिला पेशनर अधिकारी श्रीकांत त्रिपाठी, डीपीओं राजेश गुप्ता, प्राचार्य आईटीआई उपस्थित रहे।