वार्ड पार्षद के अगुवाई में वार्ड 32 वा 38 में पार्क एवं आवासीय कालोनी में चला विशेष साफ सफाई अभियान

72

 

 

सिंगरौली 24 सितम्बर 2024/ प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” थीम पर आधारित “स्वच्छता ही सेवा अभियान” का आयोजन किया जा रहा है स

पूरे प्रदेश के जैसे ही सिंगरौली जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत विशेष साफ सफाई अभियान चल रहा है स जिसमे जनप्रतिनिधि, कर्मचारियों और नगारिको के सामूहिक प्रयास से प्रतिदिन स्वच्छता से सम्बन्धित अलग-अलग गतिविधि की जा रही है।सभी लोग प्रतिदिन अपने घर,गली,मोहल्ला और नगर की साफ-सफाई कर अपनी सहभागिता इस अभियान को दे रहे है स सभी सहभागिता के साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक कर रहे है ।

इसी क्रम में आज वार्ड पार्षद एवं अपीलीय समिति सदस्य अनिल कुमार बैस के अगुवाई में वॉर्ड न 32 एवं 38 में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विवेकानंद पार्क एमआईजी नवजीवन बिहार पार्क एवं ढोटी में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। वही उपस्थित वार्ड वासियो को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एड अवनीश कुमार दूबे, सत्यनारायण बंसल, गौरव अग्रवाल, चंद्रशेखर अग्रवाल स्वच्छता निरीक्षक पवन बरोड़रे, राजू, छोटे लाल शाह सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।