अदाणी फाउंडेशन किसानों को कृषि की उन्नत तकनीक एवं आय बढ़ाने के तरीकों से कर रही प्रेरित

85

 

 

 

सिंगरौली: 27 जनवरी 2025, अदाणी फाउंडेशन के तरफ से कृषि जागरूकता अभियान अंतर्गत एक दिवसीय कृषक भ्रमण का आयोजन ग्राम बेतरिया में किया गया। भ्रमण के दौरान कुल 30 किसान उपस्थित हुए जिन्हें ग्राम बेतरिया के किसान विजय प्रकाश शाह के मॉडल फार्म (एकीकृत कृषि फॉर्म) का भ्रमण करवाया गया। किसानों को मॉडल फॉर्म के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी देकर विधिवत रूप से समस्त कृषि प्रणालियों को प्रत्यक्ष रूप से दिखाया गया। जिसमें किसानों को जैविक इकाई के रूप में जीवामृत, अपशिष्ट डीकंपोजर, केंचुआ खाद इकाई के साथ बायोगैस इकाई की समस्त जानकारी दी एवं उसके महत्वपूर्ण उपयोग से लाभ के बारे में चर्चा की बायोगैस से निकलने वाले अपशिष्ट को कैसे किसान अपने खेत में एक संतुलित खाद के रूप में प्रयोग कर सकता है इसके बारे में बताया साथ ही फार्म पर उपस्थित सभी किसानों को डेयरी फार्म के बारे में गिर व उन्नत नस्ल की गाय के दुग्ध उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में बताया वह चारा उत्पादन इकाई देखने के बाद किसानों ने फल बाग जिसमे पपीता पौधारोपण, अरहर की खेती, सब्जी उत्पादन एवं फसल उत्पादन क्षेत्र का दौरा किया।

 

अंततः किसानों ने वर्तमान में संचालित 9 कृषि आधारित गतिविधियों का दौरा कर उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की व सभी समझाया कि कैसे किसान अपने आर्थिक जोखिम को कम करने के लिए कृषि में फसल विविधिकरण अपनाकर अपने लाभ को बढ़ा सकता है इस दौरान कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन के स्थानीय प्रमुख श्री मनोज प्रभाकर एवं ग्राम पंचायत रैला के सरपंच सुभाष शाह उपस्थित रहे व ग्रामीण किसानों ने इस कार्यक्रम को पूरी तरीके से समझकर अपने फार्म को ऐसी ही तकनीक को अपनाने की शपथ ली।