सिंगरौली (वैढ़न)। गत दिनों माड़ा के अमिलिया में एक्सीडेंट के बाद उपजे विवाद के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया था। हमले में बरगवां थाना प्रभारी राकेश साहू सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गये थे। घटना के दौरान गुस्साये लोगों ने आधा दर्जन वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था। घटना को लेकर क्षेत्र में काफी तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। तनाव को शांत कराने के लिए अलग से पुलिस बल भेजा गया था, उसी समय गुस्साये लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था। हमले के मामले में माड़ा थाना पुलिस ने उमेश यादव, तिलकधारी यादव, रामनाथ यादव, सुनील यादव, रामधन यादव, सुब्बा सिंह गोंड़ को गिरफ्तार किया है। एसपी मनीष खत्री ने बताया कि पुलिस पर हमला करने व वाहनों में आग लगाने की घटना में जो लोग शामिल हैं, उन सभी को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है। माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। एक विधि विरुद्ध बालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है।