14 गांवों के पशुपालक होंगे लाभान्वित अदाणी फाउंडेशन द्वारा गौ समृद्धि परियोजना का शुभारम्भ

78

 

 

 

सिंगरौली, जनवरी 04, 2025: कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आज अदाणी फाउंडेशन द्वारा सरई तहसील स्थित ग्राम पंचायत भवन, बजौड़ी में गौ समृद्धि परियोजना का शुभारम्भ किया गया। इसके अंतर्गत बाएफ संस्था के साथ मिलकर धिरौली गांव में पशुधन विकास केन्द्र के माध्यम से सिंगरौली जिले के 14 गांवों के हजारों पशुपालक लाभान्वित होंगे। चयनयित गांवों में धिरौली, फाटपानी, भलैया टोला, खनुआ खास, खनुआ नया, जत्था टोला, झलरी, आमडांड, अमरई खोह, बजौड़ी, सिरसवाह, मझौलीपाठ, बेलवार एवं डोंगरी शामिल है।

 

 

 

पशुओं की बीमारियों के मुकाबले रोगनिरोधी टीकाकरण

 

 

 

अदाणी फाउंडेशन द्वारा एकीकृत पशुधन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत उन्नत नस्ल सुधार हेतु कृत्रिम गर्भाधान एवं पशुओं के उत्तम स्वास्थ के लिए टीकाकरण, पशुओं के आहार प्रबंधन एवं उत्तम गुणवत्ता का हरे चारे की व्यवस्था एवं उसका प्रबंधन जैसे जानकारी चयनित महिला पशुपालक एवं प्रगतिशील किसानों के साथ मीटिंग एवं प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी जा जाती है। सभी चयनित ग्रामों में अदाणी फाउंडेशन का सहयोगी संस्था बाएफ के कर्मचारियों द्वारा पशु बांझपन निवारण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है एवं पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार एवं पशुपालकों को तकनीकी सुझाव दिए जाते हैं।

 

 

 

पशुधन विकास कार्यक्रम के माध्यम से नस्ल सुधार

 

 

शनिवार को आयोजित गौ समृद्धि परियोजना के शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक डॉ राजेन्द्र मेश्राम, जनपद सदस्य अमिता पनिका, बजौड़ी की सरपंच दुलमंती सिंह, भलैया टोला के सरपंच गोविन्द वैश्य, जमगड़ी के सरपंच कृष्णदेव वैश्य, बजौड़ी के पूर्व सरपंच भगवान सिंह, सहयोगी संस्था बाएफ की टीम एवं काफी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विभाग की ओर से डिप्टी डायरेक्टर सुमन्त वर्मा एवं डॉ आर के जायसवाल के टीम में कृष्णपाल, सुमंत शर्मा और सुधीर शर्मा मौजूद रहे। अदाणी ग्रुप के तरफ से चीफ ऑफ क्लस्टर बच्चा प्रसाद, क्लस्टर एचआर हेड विकास सिंह, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल गुनमीत सिंह एवं सीएसआर टीम की मौजूदगी रही।

 

 

 

स्थानीय विधायक डॉ राजेन्द्र मेश्राम ने कहा कि, ” गौ समृद्धि परियोजना की शुरुआत होने से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी जिससे स्थानीय पशुपालकों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में मदद मिलेगी।” जबकि चीफ ऑफ क्लस्टर बच्चा प्रसाद ने भरोसा दिलाया कि, “अदाणी ग्रुप स्थानीय ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास के हर उस पहलू पर काम करेगी जिससे उनके परिवार में खुशहाली आए और हर सुविधा का लाभ सभी घरों तक पहुंचे। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, आजीविका बढ़ाने और परियोजना क्षेत्र में सामाजिक विकास के क्षेत्र में विभिन्न पहलों के माध्यम से सामुदायिक विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

 

 

 

पशुओं की बीमारियों के मुकाबले रोगनिरोधी टीकाकरण

उल्लेखनीय है कि गौ समृद्धि परियोजना के तहत चल रही इन गतिविधियों से ग्रामीण जनों एवं महिला पशुपालकों और प्रगतिशील किसानों में काफी जागरूकता एवं पशुपालन के क्षेत्र में रुचि बढ़ती हुई देखी जा रही है। गौरतलब है कि अब तक पशुधन विकास एवं पशुपालकों की खुशहाली के लिए आयोजित 30 विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कुल 1134 पशुओं का उपचार किया गया है जबकि पीपीआर वैक्सीन से 1400 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। इन कार्यक्रमों में बांझपन निवारण के लिए 51 पशुओं का उपचार किया एवं सॉर्टेड सीमेन के जरिये सफलतापूर्वक 40 गाय, भैंस एवं बकरी का कृत्रिम गर्भादान करवाया गया।

नस्ल सुधार के साथ गांवों में होगा दुग्ध उत्पादन में वृद्धि

कृत्रिम गर्भाधान से पैदा होने वाली गायों की दूध देने की क्षमता में वृद्धि होगी तथा किसानों की आय में वृद्धि होगी, साथ ही कार्यक्रम के अंतर्गत पैदा होने वाली अधिक दूध देने वाली मादा बछड़ियाँ भविष्य में किसानों के लिए एक परिसंपत्ति होंगी। अदाणी फाउंडेशन द्वारा गौ समृद्धि परियोजना अंतर्गत आयोजित इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य पशु चिकित्सा विभाग की टीम के साथ मिलकर निःशुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर लगाने एवं ग्रामीण स्तर पर हीं पशुओं के सम्पूर्ण स्वास्थ्य की जांच के उपरान्त उपचार प्रदान करना है। इसके साथ ही कृत्रिम रूप से गर्भाधान, पशु टीकाकरण, दुग्ध उत्पादन एवं पशु प्रबंधन के प्रति पशुपालकों को जागरूक बनाकर उनकी क्षमताओं का विकास करना है, जिससे दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के साथ कृषकों और पशुपालकों की आय में भी बढ़ोतरी संभव हो सके।