सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का निराकरण कर पहले पायदान पर आएः-कलेक्टर

50

 

अपात्रो की शादी कराने वाले सचिव रोजगार सहायक सहित शादी करने वालो के विरूद्ध दर्ज कराए एफआईआर :-श्री शुक्ला

सिंगरौली 13 मार्च 2025/ सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर राज्य स्तर से जारी होने वाली रैकिंग में पहले पायदान पर आए। तथा विगत दिवस आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत आपात्रो का विवाह कराने वाले पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं जिन आपात्रो का विवाह हुआ है उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही किया जायें उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो के निराकरण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिया गया।

कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो के निराकरण की जानकारी विभागवार लेने के पश्चात निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी अवकाश दिवसो में शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर उनकी शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करे प्रदेश स्तर से जारी होने वाली रैकिंग में पहला स्थान प्राप्त करे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शिकायतो को निराकरण में अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही की गई तो संबंधित विभागीय अधिकारी विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि राशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों का निर्धारित समय सीमा पर ई केवाईसी कराया जाना सुनिश्चित करे ई केवाईसी कार्य में अगर संबंधित के द्वारा लापरवाही की जा रही है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करे।

वही विगत दिवस आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह समारोह में अपात्रो का विवाह कराने से संबंधित विषय विंदु पर चर्चा करते कहा कि मेरे संज्ञान में यह बात आई है कि समारोह के दौरान आपात्र जोड़ो का विवाह कराया गया है जो अत्यन्त ही गंभीर कदाचरण का मामला है। कलेक्टर ने जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश दिए है कि सामूहिक विवाह समारोह हेतु प्राप्त ऐसे आवेदनों की खुद से जॉच कर यदि आवेदन आपात्र मिला तो संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक इस कार्य हेतु नियुक्त अन्य कर्मचारियों सहित आपात्र जोड़ो के भी विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ विवाह के दौरान प्रदान की आर्थिक सहायता राशि की वापसी कराए। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम, जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी, अंग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य एम.यू सिद्दीकी, कार्यपालन यंत्री नगर निगम व्हीपी उपाध्याय, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।