सिंगरौली जिले में लगातार एक से बढ़कर एक घटना होती जा रही है
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश आज दिनांक 16 फरवरी 2025 गजरा बहरा मां तारा कोल वार्ड में रेलवे से कटने बाद एक की हुई मौत बताया जा रहा है कि जिसका नाम दधिवल सिंह बताया जा रहा है गजरा बहरा का रहने वाला है जो मां तारा कोल वार्ड में काम कर रहा था सुरक्षा न होने के कारण वह ट्रेन में कट गया जिसे परिजनों कई घंटे घटनास्थल पर बैठे रहे जिससे सिंगरौली जिले के देवसर एसडीओपी एवं सरई तहसीलदार पुलिस बल के साथ समझाने की कोशिश किया इसके बाद माहौल को शांत किया गया परीजनों को शौव को सौपा गया उनको कुछ प्रोत्साहन राशि मौके पर दिया गया 50000 नगद एक दिन बाद एक लाख और देने की बात कही गई है एक नौकरी देने की बात हुई है और उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा संभल के तहत एसडीओपी विवेचना के बाद उचित कार्यवाही करने की बात कही है
सह संपादक विवेक कुमार पांडे की खास रिपोर्ट