जी हां हम बात कर रहे एक ऐसे युवा नेता की जो अपनी जनसेवा एवं हर क्षेत्र में सक्रिय होने से युवाओं के साथ साथ सभी समाज के लोकप्रिय नेता होते जा रहे हैं, जी हां तो हम बात कर रहे रजमिलान जनपद के युवा सदस्य हर्षित सिंह रिशु जी की ,महज 24 वर्ष की उम्र में गांव गांव गली गली में उनकी बढ़ती लोकप्रियता देख कई जनप्रतिनिधि आश्चर्य में पड़े हुए हैं , लोकप्रियता तो 2 साल पहले ही साबित कर चुके थे रिशु सिंह जब महज 22 वर्ष की उम्र में रजमिलान क्षेत्र से जनपद सदस्य का चुनाव लड़ा और बड़े बड़े दिग्गजों को धूल चटाकर एक बड़ी जीत हासिल की थी उस समय मात्र रजमिलान ही नहीं अपितु पूरे सिंगरौली के नेताओं को यकीन नहीं हो रहा था आखिर है कौन रिशु सिंह ,आज अपनी समाजसेवा एवं जनसेवा से इस कदर लोकप्रिय हुए कि पूरे सिंगरौली जिले में अब वो परिचय के मोहताज नहीं है,
यह सब ऐसे ही नहीं हुआ कोई इतना आसानी से सबके बीच लोकप्रिय नहीं होता इसके पीछे उनकी काफी मेहनत छिपी हुई है बात करिए क्षेत्र में किसी के दुख सुख में शामिल होने की तो सबसे पहले खड़े होते हैं रिशु सिंह, बात करे कोरोना काल की तो घर घर मास्क बंटवाना हो या फिर भीषड़ गर्मी में हर मोहल्ले में पानी बंटवाना हो ,चाहे व्यापारी वर्ग के लिए किसी भी स्तर पर लड़ाई लड़ना हो और तो और युवाओं के बीच तो उनकी लोकप्रियता का कोई जवाब ही नहीं है युवाओं के लिए चाहे टूर्नामेंट कराना हो अथवा विद्यालय से जुड़ी कोई समस्या हो हर जगह सबसे पहले खड़े होते हैं रिशु सिंह अभी विगत 2 महीने से क्षेत्र में चल रहे टूर्नामेंटों में शामिल होकर आयोजन कमेटी का सहयोग कर हर टूर्नामेंट में पहुंच रहे हैं,युवा का तो एक हुजूम उमड़ पड़ता है रिशु सिंह जी के साथ यही कारण है कि आज अपने जनपद क्षेत्र के साथ साथ पूरे जिले में रिशु सिंह लोकप्रिय होते जा रहे हैं अगर इसी सेवाभाव के साथ वो आगे भी राजनीति करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब राजनीति की कई सीढ़ियां चढ़ एक अच्छे मुकाम पर पहुंचकर जनसेवा करते नजर आएंगे हर्षित सिंह रिशु….