खाईनुमा गड्ढा नगरवासी एवं वाहन चालकों के लिए बना सिरदर्द, हैवी कोल वाहनों ने सड़क को किया ध्वस्त

366

 

गजरा बहरा मार्ग की दयनीय हालत स्थानीय व्यापारियों के लिए आफत बन रही है

मार्ग से हो रहे कोयला परिवहन ने सड़कों की हालत को खस्ताहाल कर दिया है। स्थिति यह है कि सड़क पूरी तरह से धंस गई है और वर्तमान में सड़क में बने गड्ढों में पानी भर गया है। जिससे न केवल आवागमन मेें परेशानी हो रही है। बल्कि स्थानीय व्यापारियों को समस्या से राहत नहीं मिल रही है। बताया गया है कि बंधौरा स्थित कंपनी में सड़क मार्ग से कोयला परिवहन किया जा रहा है। उक्त मार्ग से ओवरलोड कोयला लेकर वाहन दिनभर दौड़ते हैं। कंपनी ने सड़क का मरम्मत कार्य तो कराया था मगर इसमें पूरी तरह से खानापूर्ति की गई थी। जिससे सड़क उखड़ गई है और मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। गजराबहरा मार्ग की यह दुर्दशा स्थानीय व्यापारियों के लिए गले की फांस बन रही है। सड़क पर भरा पानी मार्ग से होकर निकलने में परेशान कर रहा है। कई बार कंपनी अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासन के जिम्मेदारों को अवगत कराया गया है लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर जिम्मेदार अधिकारी गौर फरमाने की जरूरत नहीं समझ रहे हैं। यदि समय रहते उक्त मार्ग की दयनीय हालत में सुधार नहीं कराया गया तो स्थानीय व्यापारियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। हैरान करने वाली बात यह है कि सड़क किनारे नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे सड़कों में बने गड्ढों में पानी भर रहा है और दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। गजराबहरा के स्थानीय व्यापारी लालजी वैश्य व भरतलाल गुप्ता ने बताया कि कोयला परिवहन करने वाले ओवरलोड ट्रेलर व हाइवा वाहनों के चलते सड़क की हालत खस्ताहाल हो गई है। इस सीजन में भी सड़क पर चौबीस घंटे पानी भरा रहता है। जिससे दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। यहां के नागरिकों ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।