महादेव इंटरप्राइजेज द्वारा खनन के सभी मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए किया जा रहा है अवैध खनन

135

 

 

निर्धारित घन मीटर से कई गुना अधिक किया जा रहा है अवैध खनन

 

प्रशासन बना मूक दर्शक

 

संह संपादक विवेक कुमार पाण्डेय 6264145214

 

डाला-ओबरा /सोनभद्र। जिल के डाला चौकी अंतर्गत श्री महादेव इंटरप्राइजेज खदान में खनन के सभी मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए धड़ल्ले से अवैध खनन लगातार किया जा रहा है लगभग 8 से 10 जेसीबी लगाकर खनन मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए निर्धारित घन मीटर से कई गुना अधिक अप्रत्याशित खनन किया जा रहा है जहां योगी सरकार अपने समस्त अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस नीति रखकर काम करने के लिए सदैव अग्रेषित करती रही है वहीं इतना बड़े पैमाने पर राजस्व लूट के लिए जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की मनमर्जी लगातार बढ़ती जा रही है जिससे लाभान्वित और पोषित भ्रष्ट अधिकारी व खनन माफिया लगातार बड़े पैमाने पर धन संग्रह कर रहे हैं खबर लगाने का उद्देश्य माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तक खबर पहुंचाने और उनके द्वारा स्वयं इस तरह के मामलों को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने का है अब देखना यह है कि ऐसी खदानों पर क्या कार्रवाई की जाती है जबकि खनिज विभाग राजस्व लूट में अहम भूमिका निभा रहा है।