धड़ल्ले से जारी है सुखार नदी में बालू का अवैध खनन देवसर विधायक के पुत्र करा रहे हैं अवैध खनन

67

धड़ल्ले से जारी है सुखार नदी में बालू का अवैध खनन देवसर विधायक के पुत्र करा रहे हैं अवैध खनन

 

विवेक कुमार पांडे की ख़ास रिपोर्ट

8982848351

6264145214

 

सरई / सिंगरौली। जिले के सरई थाना अंतर्गत कुछ निजी कंपनीयों द्वारा कालोनी इत्यादि का निर्माण किया जा रहा है। जिसका टेंडर सिंगरौली जिले के देवसर विधायक के सपूत को मिला है। स्थानीय लोगों व विशेष सूत्रों के अनुसार सिंगरौली के देवसर विधायक के सपूत द्वारा उस ठेके को पूरा करने के लिए जड्डठ्ठा टोला के समीप स्थित सुखार नदी से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। इन्हीं के इशारे पर कुछ अन्य बालू चोर भी जो स्वयं को भाजपा का कार्यकती बताते है इस अवैध खनन में शामिल है किंतु सरई थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदोरिया द्वारा इन्हें विशेष छूट दी जा रही है जिसके कारण धड़ल्ले से अवैध खनन कराकर कंपनियों के निर्माण कार्य कराए जा रहे है। और इसी रेत को वैध परिवहन परमिट की सहायता से भुगतान भी कराया जाएगा । जिससे राज्य सरकार को राजस्व की भारी छती होगी एक अनुमान के अनुसार अब तक लगभग 1200 घन मीटर रेत की चोरी की जा चुकी है धड़ले से हो रहे अवैध खनन से आम जनमानस में भी गलत संदेश जा रहा है और युवा वर्ग भी इसी तरह के कृत्य में शामिल होना ज्यादा बेहतर समझ रहे है और ये ही युवा सरकारी संपत्ति का दोहन ऐसे ही अवैध तरीके से करने में रुचि दिखाएंगे। हालांकि तत्कालीन ? थाना अध्यक्ष सरई ने अवैध खनन पर काफी लगाम लगाया है किंतु ऐसा मालूम पड़ता है कि विधायक के लड़के का हाथ होने के कारण थाना अध्यक्ष विधायक के लड़के व उनके सहयोगी कुछ अन्य बालू चोरों को भी रियायत दे रहे है। इसी कारण अवैध खनन का समर्थन किया जा रहा है जिससे बालू का अवैध खनन कर टेंडर में अवैध परमिट लगाकर भुगतान कराया जा सके। देखना दिलचस्प होगा कि सिंगरौली जिला प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेती है और सरकार की छवि व राजस्व चोरी को बचाने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते है। या फिर इसी तरह राजस्व चोरी को बढ़ावा देकर युवाओं को बबर्बाद किया जाएगा या फिर सरकार के राजस्व की स्थिति की जाएगी। जबकि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश अत्यंत ही ईमानदार छवि रखते हैं। देखना दिलचस्प होगा।