सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत धड़ल्ले से जारी है रेत का अवैध खनन एवं शराब ढाबे गजराबहरा

209

 

 

सिंगरौली। जिले के सरई थाना अंतर्गत जठ्ठा टोला में अदानी कंपनी द्वारा कालोनी का निर्माण किया जा रहा है। जिसका ठेका सिंगरौली के एक विधायक के लड़के को मिला है। स्थानीय लोगों के अनुसार सिंगरौली के एक विधायक के लड़के द्वारा उस ठेके को पूरा करने के लिए सुखार नदी से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। इन्हीं के इशारे पर ठाकुर साहब को सरई थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदोरिया द्वारा विशेष छूट दी जाती है जिसके कारण धड़ले से हो रहा है अवैध खनन।