संह संपादक विवेक कुमार पाण्डेय की खास रिपोर्ट 6264145214
सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत जठ्ठा टोला में निजी कंपनी द्वारा कालोनी का निर्माण किया जा रहा है। जिसका ठेका सिंगरौली जिले के देवसर विधायक के लड़के को मिला है। स्थानीय लोगों के अनुसार सिंगरौली के देवसर विधायक के लड़के द्वारा उस ठेके को पूरा करने के लिए सुखार नदी से धड़ल्ले से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। इन्हीं के इशारे पर ठाकुर साहब हुआ कुछ अन्य बालू चोर जो स्वयं को भाजपा का कार्यकर्ता बताते हैं सरई थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदोरिया द्वारा विशेष छूट दी जाती है जिसके कारण धड़ल्ले से अवैध खनन कराकर कॉलोनी बनाई जा रही है। और इसी रेत को वैध परिवहन परमिट की सहायता से भुगतान भी कराया जाएगा ।जिससे राज्य सरकार की राजस्व की भारी छती होगी व आम जनमानस में भी ग़लत संदेश जाएगा और युवा वर्ग भी इसी तरह के कृत्य में शामिल होना ज्यादा बेहतर समझेंगे और सरकारी संपत्ति का दोहन ऐसे ही अवैध तरीके से करने में रुचि दिखाएंगे । हालांकि थाना प्रभारी सरई ने अवैध खनन पर काफी लगाम लगाया है किंतु ऐसा मालूम पड़ता है कि विधायक के लड़के का हाथ होने के कारण थाना प्रभारी विधायक के लड़के व उनके सहयोगी कुछ अन्य बालू चोरों को भी रियायत दे रहे हैं। इसी कारण अवैध खनन का पुरजोर समर्थन किया जा रहा है जिससे बालू का अवैध खनन कर टेंडर में अवैध परमिट लगाकर भुगतान कराया जा सके । देखना दिलचस्प होगा कि सिंगरौली जिला प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेती है और सरकार की छवि बचाने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं।