पत्रकार रामसेवक सैनी की खास रिपोर्ट।
मिर्ज़ापुर, 30 मई 2025 – जनपद मिर्जापुर के थाना अदलहाट अंतर्गत ग्राम सभा
गरौड़ी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ मामूली पारिवारिक कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और एक युवक को गंभीर चोटें आईं।
जानकारी के अनुसार, गरौड़ी निवासी नीरज विश्वकर्मा पुत्र लालता प्रसाद का बीते 29 मई 2025 को परिवार के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शुरुआती कहासुनी के बाद मामला शांत हो गया और सभी अपने-अपने घरों में लौट गए।
हालांकि, रात लगभग 9 बजे, जब विपक्षी पक्ष के मुखिया घर लौटे, तो मामला फिर से गरमा गया। नीरज विश्वकर्मा अपने घर के अंदर थे, लेकिन विपक्षी उन्हें फिर से गाली-गलौज करने लगे। नीरज ने जब इसका विरोध किया, तो विपक्षी आक्रोशित हो गए। जान से मारने की नीयत से उन्होंने लाठी-डंडों से नीरज विश्वकर्मा के सिर पर वार किया, जिससे उनका सिर बुरी तरह फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिवार के सदस्य नीरज को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उनके सिर में आठ टांके लगाए। घटना के बाद, नीरज विश्वकर्मा ने देर रात ही स्थानीय थाना अदलहाट में पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। थाना पुलिस ने बिना किसी देरी के त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।
आज सुबह, नीरज को मेडिकल जांच के लिए चुनार भेजा गया है। थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित को पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।