इंटक ने कर्मचारियों की समस्याओं प्रबंधन को सौंपा पत्र

107

 

 

सिंगरौली। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस यूट इंटक के ब्लाक अध्यक्ष राज कुमार वैश्य नेतृत्व में एपीएमडीसी के कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं को लेकर एपीएमडीसी प्रबंधन को पत्र सौंपा है। प्रबंधन को दिए पत्र में उल्लेख किया है कि एपीएमडीसी के सभी कर्मचारियों को माइंस एलाउंस दिया जाए। सभी कर्मचारियों को यूनिफार्म की राशि दी जाए। एपीएमडीसी के सभी आऊटसोर्स एम्पलाई को 12 प्रतिशत एचआरए दिया जा रहा है कि जबकि पीडीएफ एम्पलाई को नही दिया जा रहा है। पीडीएफ एम्पलाई को भी 12 प्रतिशत एचआरए दिया जाए।