मातमी धुनों एवं गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किये गये ताजिये।

55

जानवी एक्सप्रेस न्यूज़ से स्टेट हेड  उत्तर प्रदेश रामसेवक जॉन सैनी की खास रिपोर्ट।

 

् कड़ी सुरक्षा के बीच निकले ताजिया

 

मिर्जापुर नारायनपुर क्षेत्र के ग्राम सभा बेगपुर व अन्य गांवों से कर्बला की कुर्बानी को जिंदा रखते हुए नम आंखों से गमगीन माहौल में मोहर्रम के दसवीं तारीख ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। बताते चलें कि पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके योद्धाओं के शहादत की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम की दसवीं तारीख को बेगपुर व आसपास के 20 गांवों के लोग अपने अपने ताजिए को लेकर बैंड बाजा के साथ बरईपुर कर्बला में पहुंचते हैं, इस दौरान ताजियों को बहुत ही खूबसूरत एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया था। बरईपुर कर्बला में मेला लगा था, मेले में हिंदू मुस्लिम एकता व भाईचारे की मिसाल देखने को मिली। इससे पहले मेले में भारी भीड़ रही, दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से सामानों की खरीदारी करते हैं। मेले में खाने पीने से लेकर सभी तरह की दुकान लगाए जाते हैं, इस अवसर पर ताजियादार कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यह कर्बला में शहीद हमारे इमाम हुसैन अली सलाम उनके पुत्र और पूरा कुनबा आज के दिन शहीद कर दिया गया था। उनके लिए यह 10 दिन का मुहर्रम मनाया जाता है आज उन्हीं की याद में ताजिया उठाया जाता है, उसे कर्बला में लाकर दफन किया जाता है। किसी भी अप्रिय घटना एवं सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा।