लोकेशन मन्दसौर
, आप देख रहे हैं जानवी एक्सप्रेस
कारूलाल पाटीदार की खास रिपोर्ट
मो 9754764924
, जिला मंदसौर के, अफजलपुर थाने में, आगामी त्यौहार, को लेकर अफजलपुर थाने पर, शांति समिति की बैठक हुई संपन्न आगामी त्योहार होली धुलेडी, गैर अन्य त्योहार को लेकर अफजलपुर थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें एसडीओपी कीर्ति बघेल तहसीलदार में प्रियंका मेमरोट, अफजलपुर थाना थाना प्रभारी समरथ सिनम, एवं पुलिस टीम के द्वारा होली त्योहार आगामी त्यौहारों को लेकर अपने-अपने विचार रखें आगामी त्यौहार की शांति सौंदर्य से पर्व मनाने की अपील की गई शांति समिति की बैठक में सरपंच संगठन के जिला अध्यक्ष लाला भाई गुज्जर निपानिया सरपंच प्रतिनिधि बापुलाल डांगी, अफजलपुर सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद भावसार लमगरी सरपंच ललिफ मंसूरी अफजलपुर पूर्व सरपंच, रघुनाथ सिंह चंद्रावत प्रेमचंद धनगर राजकुमार धनगर जोगी खेड़ी बाबूलाल डांगी, , परमेश्वर सोलंकी राकेश प्रजापत मुकेश शर्मा कारू लाल पाटीदार ईशाकपुर, धर्मेंद्र मालवी ईशाकपुर,