रामभजन प्रजापति पिता राजित राम प्रजापति निवासी ग्राम हर्रहवा पोस्ट तियरा तहसील व जिला सिंगरौली म.प्र.

262

 

 

में रामभजन प्रजापति पिता राजित राम प्रजापति निवासी ग्राम हर्रहवा पोस्ट तियरा तहसील व जिला सिंगरौली म.प्र. आपसे निवेदन करता हूँ कि मेरे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ दिनांक 12/05/2025 को शाम 4:30 बजे वैधन के आसपास गुम हो गए हैं।

 

गुम हुए दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है.

 

1. बैंक पासबुक (रामभजन, इन्द्रेश्श, रतुली, मंजू, सरिता, इंद्र कुमार)

 

2. वोटर ID परिचय पत्र (रामभजन, रतुली)

 

3. पैन कार्ड (रामभजन)

 

4. लायसंस (रामभजन)

 

5. रिनपुस्तिका (रामभजन, स्तुली, राजित राम)

 

6. गैस पासबुक (रतुली)

 

7. अन्यः

 

मैंने इन दस्तावेजों को बहुत खोजा परंतु अब तक नहीं मिले हैं। इन दस्तावेजों का कोई दुरुपयोग न हो, इसके लिए आपसे निवेदन है कि कृपया इस संदर्भ में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करें।

 

दिनांक- 13/05/2025

 

आपकी सहायता हेतु मैं सदा आभारी रहूँगा।

 

सादर रामभजन प्रजा रामभजन प्रजापति पिता राजित राम प्रजापति

 

7354953775

 

کے