शासकीय उचित मूल्य दुकान में ग्रामीण जनों ने किया तालाबंदी सरई तहसीलदार नें पहुंचकर ताला खोलवाकर किया निरीक्षण व राशन बितरित करने का दिए निर्देश
सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत ग्राम साजापानी में कई महीनों से शासकीय उचित मूल्य दुकान में माह मार्च से लेकर मई तक का राशन ग्रामीण जनों को वितरित नहीं किया गया था सभी ग्रामीणजन शासकीय उचित मूल्य दुकान में तालाबंदी का कार्य किए थे जिसमे तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा अपने दल के साथ साजापानी उचित मूल्य दुकान पर पहुंचकर सभी के समस्याओं को सुनते हुए ताला खोलवाकर भौतिक निरीक्षण कर माह मई का राशन वितरित करने का निर्देश दिए पिछले महीनों के राशन नहीं मिलने का ग्रामीण जनों के आरोप के अनुसार मार्च और अप्रैल का राशन के लिए जांच का निर्देश दिए साथ ही समिति प्रबंधक झारा सुरसेन जायसवाल को बुलवाकर विधिवत जाँच कर जानकारी देने का दिए निर्देश।