जिला सिंगरौली सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा जी को सहायक आपूर्ति अधिकारी के रूप मे प्रभार दिया गया है आपूर्ति श्रृंखला संचालन को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा जी, मिश्रा जी को देवसर व सरई क्षेत्र का दिया गया प्रभार वे अपने पदीय दायित्व के साथ साथ सहायक आपूर्ति अधिकारी की निभाएंगे जिम्मेदारी, देवसर सरई क्षेत्र के सहायक आपूर्ति अधिकारी का तबादला होने के बाद पद था रिक्त, क्षेत्र मे राशन वितरण एवं अन्य कई समस्याओ से जानता रहती थी परेशान, प्रभार मिलते ही विक्रेताओं मे मची सनसनी.