सरई/सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत जड्डा टोला में अडानी फाउंडेशन द्वारा पुनवीस कॉलोनी जड्डा टोला सिलाई सेंटर के नाम से खोला गया था जिसका उद्घाटन स्वयं तहसीलदार महोदय द्वारा किया गया था जो की अब ठाकुर साहब की मेहरबानी से उन विस्थापितों का नाम काटकर कुछ अन्य लोगों का नाम लिखकर चलाया जा रहा है जिसकी शिकायत विस्थापितों एवं आसपास के लोगों द्वारा कई बार की गई किंतु अडानी के सीरियसर केदार शमी व ठाकुर साहब द्वारा आपसी सामंजस्य बनाकर केंद्र को विस्थापितों के लिए सिलाई सेंटर के रूप में दिखा कर निजी सेंटर के रूप में चलाया जा रहा है?। पुनवीस कॉलोनी में व्यवस्थापित का नाम हटा कर कर हटाकर निजी लोगों का नाम लिखकर सिलाई सेंटर चलाया जाना अडानी कंपनी द्वारा स्थापितों को दिए जा रही सुविधा के फंड का दुरुपयोग है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करना अति आवश्यक है क्योंकि विस्थापितों के लिए खोला गया है ना की अपने निजी लोगों के लिए और कंपनियों द्वारा इस तरह का इस तरह की सुविधा के लिए कुछ फंड का उपयोग किया जाता है । वह
कंपनियां द्वारा प्रायोजित होता है और विस्थापितों की सुविधा को देखते हुए उपयोग किया जाता है ।
जिसमें तहसीलदार महोदय स्वयं पहुंचे हो उसके कायी की जांच वे स्वयं करा कर भी कंपनियों पर उचित कार्रवाई कर सकते है तथा कंपनी के ही उच्च अधिकारी इसकी जांच कर कार्य को सुचारू रूप से चालू कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई कर सकते है खबर का उद्देश्य विस्थापितों को उनका हक और कंपनी द्वारा दिए गए फंड का सही इस्तेमाल हो यही उद्देश्य है देखना या है कि कंपनी के उच्च अधिकारी एवं स्वयं तहसीलदार महोदय द्वारा क्या उचित कार्रवाई की जाती है।