सरई में कोयला साइडिंग के विरोध में हुआ धरना प्रदर्शन
तहसीलदार सरई के आश्वासन के बाद खत्म हुआ हड़ताल
तहसील सरई अंतर्गत रेलवे प्लेटफार्म नंबर 2 में रेलवे के द्वारा कॉल साइडिंग बना दी गई है। जिसमें यात्री आवागमन को समाप्त कर कोयले के परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्लेटफार्म नंबर दो पर कोयले को एकत्र करके कोल साइडिंग के रूप में रेलवे के द्वारा विकसित किया गया है। जहां से विभिन्न स्थानों में कोयला परिवहन किया जावेगा।
स्थानिक ग्रामीणों के द्वारा इसका व्यापक विरोध किया गया तथा कुल परिवहन की गाड़ियों को रोकने की कड़ी चेतावनी दीगई। इस हेतु सरई रेलवे फाटक के समीप आज व्यापक जन आंदोलन किया गया। सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष एकत्र हुए।
मौके पर तहसीलदार सरई चंद्रशेखर मिश्रा पहुंचकर आम जनता एवं ग्रामीण महिलाओं की बात सुनी गई एवं ज्ञापन लिया गया। विदित हो कि सरई ग्राम में नवीन कॉल सीडिंग का निर्माण रेलवे के द्वारा कराया गया है जहां विभिन्न कोल माइंस जिसमें एपीएमडीसी सुलियरी से प्रमुखता कोयला परिवहन करके साइडिंग तक लाया जाता है और फिर मालगाड़ी के माध्यम से कई स्थानों पर सप्लाई किए जाने की योजना है। जिस की रेलवे की आय में वृद्धि होने के साथ-साथ राज्य शासन को भी रॉयल्टी के रूप में लाखों रुपए प्राप्त होंगे।
सरई में हुए व्यापक जन आंदोलन में आम लोगों की कुछ विशिष्ट मांगे थी जिसमें कोल साइडिंग को अन्यत्र शिफ्ट करना, रोड में लगातार पानी का छिड़काव किया जाना, स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ना, कॉल परिवहन के समय आसपास के किसानों की जो फसल क्षति होगी इसका विधिवत मुआवजा देना, रोड आम निस्तार की बनी हुई है इसे चौड़ीकरण करके परिवहन योग्य बनाया जाकर ही कोल परिवहन करना, कोनी, सरई और आसपास के प्रभावित ग्रामों के लोगों को सतत रूप से मेडिकल की सुविधा प्रदाय करना, निजी किसने की भूमि पर रोड का संचालन या परिवहन का कार्य न करना, स्कूली बच्चों का आवागमन है आवागमन अवधि में नो एंट्री कराया जाना। इस प्रकार का कई मुद्दों को लेकर आम जन का आक्रोश परिलक्षित हुआ। तहसीलदार सरई द्वारा सभी तथ्यों को बिंदुवार सुना गया एवं समस्या के शीघ्र निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। साथ ही स्थानीय स्तर पर स्कूल के प्राचार्य से बच्चों के आवागमन के समय की जानकारी ली गई है ताकि नो एंट्री प्रभावी कराई जा सके। साथ ही कंपनी प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि लगातार पानी का छिड़काव किया जाए एवं किसानों की किसी भी प्रकार की फसल क्षति होने पर तत्काल उन्हें क्षतिपूर्ति दी जावे। धरना प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु कई थानों का बल पुलिस बल तैनात रहा। थाना प्रभारी सरई जितेंद्र सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर तत्परता के साथ मौजूद थे। आम ग्रामीण जनों में सियाराम जायसवाल, सुनील कुमार जायसवाल गोमती जायसवाल एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, राजस्व निरीक्षक रामनरेश सोनी, पटवारी विनोद शाह, पारसनाथ, राजेंद्र चारेल मौके पर उपस्थित थे।