सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखार नदी धड़ल्ले से जारी है रेत का अवैध खनन थाना प्रशासन संलिप्त एवं गजरा बहरा शराब ढाबे

126

 

 

संह संपादक विवेक कुमार पाण्डेय की खास रिपोर्ट 6264145214

 

सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत जड्डा टोला में पुल निर्माणजिसका ठेका सिंगरौली जिले के देवसर विधायक के लड़के को मिला है। स्थानीय लोगों के अनुसार सिंगरौली जिले के देवसर विधायक के लड़के द्वारा उस ठेके को पूरा करने के लिए सुखार नदी से धड़ल्ले से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। इन्हीं के इशारे पर एक अन्य खनन माफिया ठाकुर साहब को सरई थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदोरिया द्वारा विशेष छूट दी जाती है । जिसके कारण धड़ले से अवैध खनन कराकर। और इसी के आंड में अन्य स्थानों पर भी धड़ल्ले से बचा जा रहा है । हालांकि थाना प्रभारी सरई ने अवैध खनन पर काफी लगाम लगाया है किंतु विधायक के लड़के का हाथ होने के कारण थाना प्रभारी विधायक के लड़के व एक अन्य ठाकुर साहब द्वारा कराए जा रहे है । अवैध खनन का पुरजोर समर्थन किया जा रहा है । जिससे बालू का अवैध खनन कर टेंडर में अवैध परमिट लगाकर भुगतान कराया जाएगा। देखना दिलचस्प होगा सिंगरौली जिला प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेती है और सरकार की छवि बचाने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं ।