खबर का हुआ असर सिलाई केंद्र को तत्काल बंद कर भागे दलाल

49

 

 

 

 

सरई/सिंगरौली। खबर का हुआ असर विस्थापितों के लिए उद्घाटन हुआ सिलाई केंद्र जो बना हुआ था निजी सिलाई केंद्र बंद करके बैनर सहित ले भाग चलें दलाल। अडानी फाउंडेशन के सीएसआर फंड से संचालित सिलाई केंद्र जो दलालों के करण निजी सिलाई केंद्र में परिवर्तित हो गया था। किंतु जिन विस्थापितों का नाम उस सिलाई केंद्र पर प्रारंभ में लिखा गया था उन्हें सिलाई कभी सिखाया ही नहीं गया बल्कि उनके

नाम पर कुछ अन्य लोगों को सिलाई सिखाया जाता था। जिसकी शिकायत कई बार विस्थापितों द्वारा की गई तथा स्थानीय लोगों द्वारा भी की गई किंतु इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई अब जबकि इस मामले को समाचार पत्रों ने खबरों के माध्यम से लोगों के संज्ञान में लाया तब घबराए हुए दलालों ने बैनर सहित सिलाई केंद्र बंद कर नौ दो ग्यारह हो गए देखना यह है कि अदानी फाउंडेशन द्वारा निर्मित सिलाई केंद्र के सीएसआर फंड से निर्मित सिलाई केंद्र का निजी रूप में इस्तेमाल होने के बाद अदानी फाउंडेशन क्या एक्शन लेती है और विस्थापितों के ऊपर हो रहे दुर्व्यवहार पर किस प्रकार अंकुश लगाती है।