मध्य रात्रि से सुबह तक चली कार्यवाही से हड़कंप* *भागते नजर आए रेत चोर
खनिज संपदा का अवैध रूप से उत्खनन परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु कलेक्टर सिंगरौली द्वारा कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए थे। तहसील सरई अंतर्गत विगत कई दिनों से अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सरई चन्द्र शेखर मिश्रा द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु आम नागरिकों के साथ राजस्व विभाग की टीम बनाई । समुचित सूचना तंत्र तैयार कर क्षेत्र में घेराबंदी की गई। ग्राम शिवगढ़ में स्थित पोटो नाला में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन ट्रैक्टर चालक बाबूराम जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी सरई के द्वारा किया जा रहा था। सुबह 4:00 बजे तहसीलदार सरई की टीम ने जबरदस्त कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ लिया। ट्रैक्टर में रखी हुई रेत की किसी भी प्रकार की अनुज्ञा अथवा रायल्टी पर्ची ड्राइवर के द्वारा प्रस्तुत नहीं की गई। जिस पर तत्काल अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को जप्त किया गया मौके पर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया एवं वाहन की फोटोग्राफी कराई गई। सुरक्षा हेतु थाना सरई में सुपुर्द किया गया है। विदित हो की सरई क्षेत्र में देर रात्रि से अलसुबह तक रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन स्थानीय नदी नालों से किया जाता है। जिससे शासन को लाखों रुपए की राजस्व हानि हो रही थी। सूत्रों की माने तो लगभग 40 से ज्यादा ट्रैक्टर रेत के अवैध खेल में संलिप्त हैं। जो पूरी रात सैकड़ो ट्रॉली रेत उत्खनन परिवहन करते हैं। तहसीलदार की कार्यवाही से स्थानीय रेत की चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ था। राजस्व की टीम ने पूरी सजगता सतर्कता के साथ आसपास के क्षेत्र का सघन भ्रमण किया। सरई, झारा,कोनी, समुद्, शिवगढ़, हट्टा, ककरसिंहा, बेलगांव सहित दर्जनों गांव में रेत की अवैध चोरी करने वाले पूरी रात भागते नजर आए। कई ट्रैक्टर वालों ने ट्रॉली में भरी रेत रास्ते और रोड पर खाली कर के सरपट दौड़ लगाई। सरई क्षेत्र के कई छोटे नदी नाले चुनैया, सुतुइया, पोटो, कोनी, गन्नई, गोपद, बरडीहा, धामन नदी से रेत की चोरी की जाती है। विश्वत सूत्रों की मानें तो स्थानीय *नेता जी* भी इस खेल से अछूते नहीं है। तहसीलदार की कार्यवाही ने क्षेत्र में खलबली मचा दी है। प्रकरण में खनिज अधिनियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान हल्का पटवारी इटमा दिनेश साहू, हल्का पटवारी समुद राजेंद्र चारेल, हल्का पटवारी दुधमनिया अशोक द्विवेदी, पटवारी विपिन त्रिपाठी, तहसील रीडर पुष्पेंद्र द्विवेदी मौके पर उपस्थित रहे एवं कार्यवाही की गई।