ग्राम साजापानी में संचालित सार्वजनिक खाद्यान्न की दुकान पर खाद्यान्न वितरण की अनियमितता को लेकर ग्रामीण जनों ने शासकीय दुकान में तालाबंदी कर दी। विदित हो कि साजापानी के खाद्यान्न दुकान की काफी समय से शिकायतें आ रही थी। तहसीलदार सरई चंद्रशेखर मिश्रा ग्राम साजापानी में त्वरित पहुंचकर ग्रामीण जनों से मिले समझाइश दी गई। समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में ही शासकीय खाद्यान्न दुकान का ताला खुलवाया गया। विक्रेता को राशन वितरण न करने के संबंध में मौके से फटकार लगाई गई। समिति प्रबंधक के माध्यम से खाद्य दुकान का सत्यापन किया गया मौके पर मई, जून एवं जुलाई 2025 का खाद्यान्न उपलब्ध पाया गया। साथ ही खाद्यान्न वितरण की अनियमितता पर विधिवत प्रतिवेदन समिति प्रबंधक से चाहा गया है। खाद्यान्न वितरण होने से आम जनता में उत्साह का वातावरण था सभी ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। तहसीलदार सरई ने बारी-बारी ग्रामीणों की शिकायतें सुनी और मौके पर निराकरण कराया गया। तहसीलदार द्वारा आश्वस्त किया गया कि किसी भी पात्र हितग्राही का राशन कोई भी रोकेगा नहीं और समय पर उन्हें खाद्यान्न सामग्री गेहूं, चावल, नमक, शक्कर का वितरण पात्रता अनुसार कराया जाएगा। मौके पर ग्राम के गणमान्य नागरिक समाजसेवी रमेश सेन, राजस्व निरीक्षक आर एन सोनी पटवारी शैलजा त्रिपाठी तथा सैकड़ो की संख्या में आम जनता उपस्थित रहे।